सहरसा, अगस्त 27 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय बमभोली चौधरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे जलावन के लिए पेड़ की टहनी काटने पेड़ पर चढ़े थे। उतरने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर धीरज कुमार पंकज, सरपंच प्रकाश मेहता और उप सरपंच कुशेश्वर चौधरी मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...