लोहरदगा, मार्च 7 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोराम्बे गांव में एक पेड़ से 11 वर्षीय बालक बादल यादव (पिता स्वर्गीय कृष्ण यादव) गिर गया। जिससे घायल होने पर लोगों के सहयोग से परिजनों द्वारा लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बालक का इलाज चल रहा है। साथ ही बताया गया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे बादल यादव दोस्तों के संग गांव के ही एक इमली पेड़ पर चढ़कर इमली तोड़ रहा था। इसी दरमियान हाथ से डाली छूट गया। जिससे जमीन पर गिर कर घायल हो गया। जिसमें बालक के हाथ, पैर औऱ चेहरे पर गम्भीर चोटें लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...