औरंगाबाद, मई 20 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। पेड़ से गिर कर घायल हुए व्यक्ति की औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती झारखंड प्रदेश के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक धीरज सिंह के रूप में की गई। मृतक खड़गपुर निवासी कामख्या सिंह का पुत्र था। मृतक के भाई नीरज सिंह ने बताया कि धीरज आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था तभी वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। परिजन उसे हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान धीरज ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक अपनी पत्नी, दो...