नगर संवाददाता, फरवरी 18 -- जहानाबाद शहर के समाहरणालय औऱ पुलिस लाइन एरिया में मंगलवार को कई कौओं के अचानक मरने से लोगों में हड़कंप मच गया। कौए पेड़ की डाल से गिरे और उनकी मौत हो गई। समाहरणालय और पुलिस लाइन में ऐसे पांच कौओं की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने कुकुट पालन विशेषज्ञ को बुलाया और पूरे मामले की जांच कराई। मौके पर पहुंची सहायक पोल्ट्री पदाधिकारी डॉक्टर रानी कुमारी ने बताया कि पांच कौओं की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृत कौओं की जांच के लिए पटना एलआरएस में भेजा जा रहा है। पटना एलआरएस से सैंपल को भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के बारे में कुछ बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौसम तेजी से बदल रहा है। ऐसे में पक्षियों में इन्फ्लूएंजा या जुकाम की शिकायत भी हो सकती है। इस कारण कभी-कभार पक्षियों की मौ...