लातेहार, अक्टूबर 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोमर ग्राम अंतर्गत उजडनाटांड़ में बीती शाम पेड़ से गिरकर एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल किशोरी की पहचान कोमर निवासी शंकर भुईयां की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार,अंजली किसी कार्य से पेड़ पर चढ़ी हुई थी। इसी क्रम में अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...