लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। महिंगवा के श्रीराम पुरवा में रहने वाले 40 वर्षीय सतीश ने फांसी लगा ली। बुधवार देर रात घर से कुछ दूरी पर पेड़ से सतीश का शव फंदे पर लटका मिला। परिवारीजन ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के मुताबिक सतीश के घरवालों ने अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने कार्रवाई की जाएगी। सतीश के चाचा ने बताया कि एक महीने पहले भतीजे का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह मायके बिहार चली गई थी। मंगलवार को सतीश ने फोन पर बात की तो उसके साढ़ू और साले ने गाली-गलौज कर धमकी दी थी। फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही थी। इसके बाद बुधवार सुबह शव पेड़ से लटका देख मौके पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे ...