गढ़वा, जून 6 -- रमना, प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय गम्हरिया के प्रांगण में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसबीआई फाउंडेशन व केजीवीके की ओर से संचालित ग्राम सेवा परियोजना अंतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ प्रकृति का अनमोल उपहार है। उसे लगाना और संरक्षित करना हम सबों की जिम्मेवारी है। उन्होंने पर्यावरणीय असंतुलन के दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वच्छ, हरित एवम टिकाऊ भविष्य के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम को प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सोनी, गम्हरिया मुखिया पानपति देवी, सिलीदाग मुखिया अनिता देवी, एसबीआई के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, हेडमास्टर विष्णुदेव मांझी,समाजसेवी शिवकुमार सिंह, सूर्यदयाल यादव व...