गोंडा, जुलाई 13 -- रंजीत तिवारी गोण्डा। तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र के निर्देश पर पर यूपी सरकार ने नई पहल की है। सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के साथ किसानों की अतिरिक्त आमदनी का इंतजाम किया है। इससे न सिर्फ हरित क्षेत्रफल बढ़ेगा बल्कि पांच साल बाद किसानों की अतिरक्ति आमदनी भी होगी। कार्बन क्रेडिट फाइनेंस योजना के तहत देवीपाटन मंडल के किसान न्यूनतम एक हजार पेड़ लगाकर पांच बाद हर वर्ष पांच हजार रुपये सरकार से डीबीटी के जरिए ले सकेंगे। यह रकम सिर्फ पांच साल तक मिलेगी। डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्बन क्रेडिट योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2070 तक देश में कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का लक्ष्य तय किया है। बताया कि प्रदेश में यह योजना पहले चरण में छह मंडलों में शुरू की गई थी। दूसरे चरण में इस वर्ष से अयोध्या, अलीग...