रामगढ़, मई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से पर्यावरण संरक्षण के प्रयास के लिए चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से प्रथम् दिन गुरुवार को आम और लीची के बीज रोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सदस्य अपने-अपने घर में आम और लीची के बीज इकट्ठा किया और उन्हें धो करके सुखाया। उसे रोपण के लिए तैयार किया। तैयार बीज को फिर छोटे-छोटे गमले में रोपा गया, ताकि जब उसमें पौधे दिखने लग जाए तो उसे जमीन में रोपा जा सके। अंत में सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की। कहा गया कि प्लास्टिक आज इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। आज हम हर चीज के लिए प्लास्टिक का यूज कर रहे हैं, जो हमारे जीवन के लिए हानिकारक है। पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पर्...