श्रावस्ती, जुलाई 4 -- इकौना, संवाददाता। वन महोत्सव के तहत डिग्री कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। वन विभाग की ओर से शुक्रवार को इकौना के महामाया राजकीय महिला महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय रहे। इस दौरान विधायक के साथ ही एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी धनराज मीणा, प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरीश चंद्र त्रिपाठी आदि की ओर से पीपल, बरगद, नीम, नींबू आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। विधायक ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आम व नींबू के पौधों का वितरण किया और उन्हें लगाकर संरक्षण का...