लखीसराय, अगस्त 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर नया बाजार सिकंदरा रोड स्थित एक निजी विद्यालय में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर विभागीय कर्मियों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उत्तम कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उत्तम कुमार शर्मा, वनपाल कुमोद कुमार, वनरक्षक सतेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, मुन्ना कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मियों ने पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर 11 सूत्री संकल्प दिलाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकों, छात्राओं और कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पीपल...