लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में पेड़ से बाइक टकरा जाने से बाइक सवार एक की मौत हो गई वहीं उसका भांजा गम्भीर घायल हो गया है। क्षेत्र के ग्राम रोशन नगर निवासी 45 वर्षीय रामकिशोर पुत्र राम अवतार ग्राम तेंदुवाई बिलहरी थाना नीमगांव निवासी अपने भांजे 30 वर्षीय छोटू पुत्र नरायण के साथ बाइक से ममरी की तरफ से रोशन नगर के लिए आ रहे थे। तभी कैमा मोड़ के पास बाइक असंतुलित होकर रोड के साइड में जाकर पेड़ से टकरा गई। जिससे रामकिशोर की मौत हो गई है। घायल छोटू को एंबुलेंस से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...