बस्ती, मार्च 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के सिल्लो गांव में होली की रात हाईस्कूल के एक छात्र का शव पेड़ में फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र की रखौना चौकी क्षेत्र के सिल्लो निवासी श्रीनाथ शर्मा (16) पुत्र रामदरश ने इसी साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दी है। होली की रात करीब आठ बजे लोग गांव में सीवान की तरफ गए तो देखा कि कपड़े के फंदे से उसकी लाश एक पेड़ में लटक रही है। सूचना परिजन पहुंचे। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएभेजदिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...