बस्ती, मई 8 -- बस्ती। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ससना खंता गांव में एक युवक का शव बगीचे में लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गांव के शिवचरन (22) पुत्र छोटेलाल घर के पूरब में स्थित रामललित की झोपड़ी में सोता था। करीब 5.30 बजे जब गांव की महिलाएं खेत की तरफ गई तो उनकी नजर शिवचरन के शव पर पड़ी। मौके पर पहुंचे परिजन पेड़ से शव को नीचे उतार कर घर ले आए। सूचना पर पहुंची फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए। शिवचरन चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह मुम्बई मे पेंटिंग का काम करता था। करीब डेढ़ माह पहले गांव आया था। थानेदार अतुल कुमार अंजान ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम...