फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। कानपुर बांदा मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर बीती रात एक इंडस्ट्रीज के सामने खड़े शीशम के पेड़ से जा टकरा गया। जोरदार टक्कर के साथ डंफर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक-खालासी घायल होकर केबिन में फंस गए। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कटर से केबिन को काट कर दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बिंदकी कस्बे के ललौली रोड पंजाब नेशनल बैंक के बगल में स्थित सुपर उमराव कृषि यंत्र इंडस्ट्रीज के सामने लगे शीशम के पेड़ में आधी रात को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर टकरा गया। इस हादसे में चालक अरविंद पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम गुरगामऊ थाना हसनगंज जनपद उन्नाव तथा खलासी रजनीश पुत्र राम खिलावन निवासी शिवबक्त खेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव डंपर के केबिन में फंसे हुए थे। लोगों के घंटों प्...