रांची, सितम्बर 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के कुटे चौक के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर एक पेड़ पर गिर गया। तार से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं और मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। उधर, सिकिदिरी-ओरमांझी पथ पर लगभग 30 मिनट तक वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। घटना की सूचना सिकिदिरी सब स्टेशन को देकर विद्युतापूर्ति बंद कराई गई। बाद में विभाग के दो लाइनमैन मौके पर पहुंचकर तार को ठीक किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का तार बहुत पुराना और जर्जर हो गया है उसे बदलने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...