पीलीभीत, अप्रैल 23 -- प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। प्रार्थना सभा के अंतर्गत प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने, अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, जल का अपव्यय न करने, वन एवं वन्यजीव जंतुओं तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि समस्त ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है और हमें अपने खुशहाल जीवन के लिए पृथ्वी की रक्षा करनी चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे प्रकृति को किसी भी प्रकार का नुकसान हो। इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत क्यू आर कोड फॉर फ्लोरा नामक ग...