बक्सर, जून 29 -- प्रशासन पर पुरातात्विक स्थलों की उपेक्षा का आरोप पेड़-पाधे संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का हिस्सा फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। सदर मुख्यालय स्थित कथकौली के मैदान में भाजपा नेता डॉ.राजेश मिश्रा ने परिजनों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रांतिकारी अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण के कार्य में तेजी लाए हैं। पेड़-पौधे प्रकृति के अद्भुत उपहार हैं। ये केवल ऑक्सीजन के स्रोत ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का भी हिस्सा हैं। कथकौली युद्ध के मैदान में पौधरोपण के बाद भाजपा नेता ने प्रशासन पर पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। डॉ.मिश्रा ने कहा कि इस मैदान पर 1764 में अंग्रेज...