नवादा, जून 6 -- नवादा/गोविंदपुर, नसं/संसू विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में ककोलत जलप्रपात परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम समेत, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ कुमार कृष्ण द्वारा पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना होगा एवं उन्हें पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सरकार द्वारा 5 करोड़ वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें नवादा में इस वर्ष लगभग 13 लाख पौधे लगाए जाएंगे। एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण कर स...