पिथौरागढ़, अप्रैल 22 -- पिथौरागढ़। विश्व पृथ्वी दिवस पर राजकीय महाविद्यालय मुवानी में पौधरोपण अभियान चलाया गया। मंगलवार को प्राचार्य डॉ.गिरीश चंद्र पंत ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी हैं, बल्कि ये जलवायु संतुलन, जैव विविधता और स्वच्छ वातावरण के लिए अनिवार्य हैं। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान दे। महाविद्यालय में हमारी पृथ्वी हमारा ग्रह विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान राजकमल किशोर,डॉ.सुधीर कुमार,डॉ.रुपेश कुमार,डॉ.नीमा जोशी,भावना,वीरेंद्र सिंह,धरम सिंह,हुकुम सिंह,अंशुल स्वरुप सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...