प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- रिमझिम बारिश के दौरान पूजा के लिए बेलपत्र तोड़ने जा रही महिला के बबूल के पेड़ के नीचे रुकते ही उस पर वज्रपात हो गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब ही मौजूद एक अन्य महिला वज्रपात देकर अचेत हो गई। उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा पतुलकी निवासी बृजेश सिंह की 58 वर्षीय पत्नी रेनू सिंह शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे घर से कुछ दूरी पर मंदिर में पूजा के लिए गई थी। पूजा से पहले वह कुछ दूर पर स्थित पेड़ से बेलपत्र तोड़ने जा रही थी। बारिश होने लगी तो वह पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी अचानक गरज के साथ पेड़ पर ही वज्रपात हो गया। उसकी चपेट में आने से रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। ...