आगरा, जुलाई 20 -- कोतवाली क्षेत्र में गत दिवस रेलवे लाइन किनारे पेड़ पर लटके मिले शव की शिनाख्त हो गई है। परिजनों ने दवा लेने के लिए घर से जाने की बात कही है और आत्महत्या के कारण से अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि गत शनिवार सिंगल वाले बाबा मंदिर के सामने रेलवे किनारे पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। रविवार को मृतक की शिनाख्त 56 वर्षीय प्रवेश पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला कटरा सोरों के रूप में की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रवेश गत दिवस सुबह घर से दवा लेने की कहकर गए थे। दोपहर को इनका शव पेड़ पर लटका मिला। रविवार को परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम पर पहुंचकर शिनाख्त की है। परिजनों का कहना है कि उन्ह...