नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 4500 एपिसोड में देखने को मिला कि भिड़े और सोनू घर जाते हैं। सोनू और भिड़े घर से एक कालीन लाते हैं। इसके बाद सब लोग वो कालीन पेड़ के नीचे पकड़कर खड़े हो जाते हैं। वो चंपक चाचा से कहते हैं कि वो कालीन पर कूदें। चंपक चाचा कूदने से मना कर देते हैं। उन्हें अपना वो वक्त याद आ जाता है जब वो बालकनी से चादर पर कूदे थे और चादर फट गई थी।घर से कालीन लाए भिड़े और सोनू कालीन देखकर चाचा जी चिल्लाने लगते हैं को वो नहीं कूदेंगे। सब लोग उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं कूदते। इतने में बाघा का फोन टप्पू के पास आता है। टप्पू उन्हें बताता है कि चाचा जी पेड़ पर लटके हैं। इसके बाद बाघा कहता है कि वो आइडिया लेकर वहां पहुंच रहा है। View this post on Instagram A post shared by Sony LIV (@sonylivind...