संभल, अक्टूबर 12 -- गुन्नौर। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी युवक का शव अकबरपुर के जंगल में पेड़ पर लटका मिला। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव कंहुआ निवासी सुखदेव पुत्र सोनपाल काफी दिनों से क्षेत्र के ही गांव दौलपुर में परिवार के साथ रह रहा था। शनिवार की शाम को युवक घर से निकल गया और देर रात तक घर नहीं लौटा। तब परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह में अकबरपुर गांव के जंगल में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। जिसकी जानकारी लोगों ने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लोगों की मदद से शव को नीचे ...