अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- खैर। अलीगढ़-पलवल खैर हाईवे पर मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज अंडला के पास बने एक गोदाम में सोमवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। खैर थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी 27 वर्षीय जितेंद्र उर्फ भूरा पुत्र मनवीर सिंह रविवार शाम घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रात भर आसपास के जंगलों व संभावित स्थानों पर खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सोमवार सुबह करीब 7 बजे परिजनों को सूचना मिली कि मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के पास स्थित एक गोदाम के अंदर कटठा के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई।...