लखनऊ, फरवरी 2 -- रहीमाबाद के लालता खेड़ा गांव के बाहर पेड़ से 26 वर्षीय रिंकू का शव फंदे पर लटका मिला। उसके घुटने जमीन पर टिके थे। रिंकू की मां ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 29 जनवरी को दो दोस्तों ने बेटे को पीटा था। इसके बाद लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जमानत मिलने पर दोनों दोस्तों ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। रिंकू जिन्दौर मजरे के लालता खेड़ा गांव में रहकर किसानी और मजदूरी करता था। रिंकू की मां फूलमती के मुताबिक रविवार सुबह गांव के बाहर पेड़ पर फंदे पर युवक का शव लटका होने की सूचना मिली। इसकी जानकारी मनकौटी गांव में रहने वाले मोहनलाल ने ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचकर देखा तो शव बेटे का था। पुलिस ने फंदे से शव को उतारा। फूलमती ने बताया कि 28 जनवरी को शाम करीब छह बजे गांव के ...