अमरोहा, जुलाई 2 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सेंदरा मिलक निवासी मजदूर का शव गांव के नजदीक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर सीओ ने मौका मुआयना किया। मंगलवार शाम गांव के लोग रास्ते से होकर गुजर रहे थे कि शिव मंदिर के पास तालाब में आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव देखा। खबर लगते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त गांव निवासी 45 वर्षीय बलवीर पुत्र रघुनाथ सिंह के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विकास सहरावत के बाद सीओ दीप कुमार पंत ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि बलवीर अविवाहित था। वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का ...