संभल, नवम्बर 19 -- संभल। नखासा थाना क्षेत्र में गांव चंदावली के इंटर कॉलेज के पास पंजाब से लौटे 35 वर्षीय मजदूर का शव मंगलवार को पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हयातनगर थाना क्षेत्र के कमलपुर सराय निवासी राहुल (35) पुत्र सोमपाल का परिवार पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। राहुल भी दीपावली से पहले पंजाब गया था। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह पंजाब से लौटा था। मंगलवार सुबह उसका शव गांव चंदावली में इंटर कॉलेज के नजदीक खेत में पेड़ पर रस्सी से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव लटका देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर अपराध निरीक्षक नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ कुलदीप कुमार व एएसपी कुलदीप सिंह...