आगरा, जुलाई 20 -- सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के बस्तर गांव में पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक रविवार को बस्तर में पेड़ पर शव लटके होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पेड़ पर फंदे लटके व्यक्ति का शव नीचे उतरवाया। मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय प्रेम पुत्र होती लाल निवासी बस्तर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रविवार की अल सुबह ही प्रेम घर से निकला था और कुछ ही देर बाद उसका शव लटका मिला। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...