शाहजहांपुर, मई 28 -- कांट, संवाददाता। कांट थाना क्षेत्र के ग्राम रसेम में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम रसेम निवासी 50 वर्षीय सुभाष पाठक उर्फ खरगू पुत्र उमाकांत के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर शाम मृतक की पत्नी शिवा देवी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार सुबह की है। गांव की पूर्व दिशा में एक खेत में लगे आम के पेड़ से सुभाष का शव प्लास्टिक की रस्सी से लटकता मिला। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब पेड़ पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। कुछ ...