लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- क्षेत्र के एक गांव के बाहर खेत में सेमल के पेड़ पर तेंदुआ बैठा देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद पेड़ से उतरकर तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। ग्राम नोखेपुरवा मजरा नयागांव में गांव बाहर खेत में लगे सेमल के पेड़ पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे तेंदुआ बैठा दिखा। गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस व वन विभाग की टीम को दिया। टीम मौके पर पहुंची। भीड़ बढ़ने पर तेंदुआ पेड़ से उतरकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...