नई दिल्ली, अगस्त 7 -- मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के डोंगरा गांव के जंगलों में दो नर कंकाल मिले हैं। सहराई थाना क्षेत्र में पेड़ के नीचे जमीन पर दो कंकाल पड़े थे। पेड़ से दो लाल कपड़े भी बंधे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कपड़ों के आधार पर दोनों की पहचान बिजौरी गांव निवासी शिवलाल पिता भुल्ला आदिवासी (40) और रामचरण पिता फग्गा आदिवासी के रूप में की गई। 4 अगस्त को बहादुरपुर थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।18 जून को अचानक लापता हो गए थे दोनों बताया जा रहा है कि दोनों बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गदूली गांव में मजदूरी का काम करते थे। वे 18 जून को दोनों अचानक लापता हो गए थे। जिस व्यक्ति के यहां काम करते थे, उसने उनके परिवार को उनके वहां से चले जाने की सूचना दी थी। परिवार के लोग इधर-उध...