बेगुसराय, मई 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी संख्या- 22 बी से उत्तर बछवाड़ा-मरांची गांव जाने वाली सड़क के किनारे बुधवार की शाम पीपल के एक पेड़ पर फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 7 बजे के बाद सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने उक्त युवक का शव पेड़ की एक टहनी से लटकता देखा। युवक काले रंग का फुल पैंट व ब्लू रंग का फुल शर्ट पहना था उसके पीठ पर एक बैग भी टंगा था। इस मामले की खबर फैलते ही शव को देखने आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद स्थानीय चौकीदार की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस ने उक्त युवक के पीठ पर रखे थैले की तलाशी ली। थैले से उसके पहनने के कुछ कपड़े व एक सु...