घाटशिला, जनवरी 2 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कनास गांव में एक किशोरी ने अपने हाथ पर मेहंदी से सांकेतिक शब्द लिखकर गांव के तालाब की मेड़ पर बबूल की पेड़ में अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, बुधवार लगभग दोपहर तीन बजे से 4:00 के बीच किशोरी घर से निकली थी और शाम तक घर ना आने पर खोजबीन की गई। थककर सुबह का इंतजार किया गया। सुबह खजूर के पेड़ पर रस निकालने वाले ने अपनी हांडी टांगने और उतारते वक्त लड़की को फंदे के सहारे लटकता देखा और इसकी सूचना चौकीदार को दी। चौकीदार द्वारा पहचान करने के बाद धालभूमगढ़ पुलिस को सूचना देकर बुलाया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर युडी केस दर्ज किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया- पुलिस प्रारंभिक जांच प्रत्येक दृष्टिकोण से कर रही है। बृहद जांच पोस्टमार्टम ...