अमरोहा, नवम्बर 6 -- मंडी धनौरा(अमरोहा), संवाददाता। बिजली के तारों की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची विभागीय की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। गौरतलब है कि तेंदुए शिकार के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं। बताया जाता है कि बुधवार सुबह क्षेत्र के गांव वंश गोपालपुर में शिकार के लिए एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा था, तभी वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। वन अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। तेंदुए को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके पहले बीते माह आजमपुर के खेतों में संक्रमण के चलते हुई तेंदुए की मौत के बाद शव मिला था। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि तेंदुए के शव को पो...