भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर। पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना अलीगंज की है। करंट लगने के बाद पवन को इलाज के लिए परिजन मायागंज लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पशु के लिए पत्ता तोड़ने को वह पेड़ पर चढ़ा था। उसी दौरान उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा। पत्नी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...