रांची, नवम्बर 4 -- रांची। सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क किनारे के पेड़ को नहीं काटने, बल्कि उसे दूसरी जगह लगाने की मांग को लेकर इंद्रजीत सामंथा द्वारा दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 18 नवंबर को सुनवाई होगी। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान बताया कि जवाब तो तैयार है, लेकिन दायर नहीं किया जा सका, इसलिए समय दिया जाए। अदालत ने समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर तय की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...