बरेली, जून 25 -- बिशारतगंज। थाना क्षेत्र के नूरपुर बुजुर्ग गांव के छोटे लाल की पत्नी सरस्वती ने मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक बरेली को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ लगे हैं । जिनको उसके देवर ने तोड़ दिया था। शिकायत करने पर देवर ने घर में घुसकर अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की। जिसमें वह लहूलुहान हो गए । आरोप बचाने आईं बेटियों के साथ भी अभद्रता और मारपीट की। उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत की तो छोटेलाल का मेडिकल तो करा लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। महिला ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...