मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- देर रात ढाई बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर सड़क से उतरकर पेड़ व बिजली पोल तोड़ते हुए मैरिज होम के पिलर से जा टकराया। कंटेनर टकराया तो तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बकैना का एक भारी पेड़, 11 हजार लाइन का एक पोल व मैरिज होम का एक पिलर टूट गया। गनीमत रही कि रात होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर और चालक को पकड़ लिया और थाने ले आई। पार्सलों से लदा एक कंटेनर लखनऊ से दिल्ली जा रहा था। रकरा निवासी चालक शिवम कंटेनर को मोटा रोड पर घर जाने के लिए ले आया। कस्बे के मोटा रोड पर सुंदरम मैरिज होम से पहले नशे में धुत्त चालक कंटेनर से अपना नियंत्रण खो बैठा। कंटेनर सड़क किनारे खड़े पेड़, 11 हजार की लाइन के पोल को तोड़ते हुए मैरिज होम से जा टकराया। ट...