रुडकी, अगस्त 8 -- क्षेत्र के गांव नगला ऐमाद गांव निवासी एक व्यक्ति ने जमीन से पेड़ चोरी करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने नामजद किए गए दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला ऐमाद गांव निवासी छतरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे भारी बारिश के बीच दो आरोपी उनकी जमीन पर लगे पॉपलर के सूखे पेड़ों को पेट्रोल मशीन से चोरी की नीयत से काट रहे थे। जब पीड़ित को इसकी जानकारी मिली तो वह अपने भतीजे कमल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय तक आरोपियों ने एक पेड़ काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाद दिया था। और दूसरा पेड़ काटकर उसके टुकड़े कर रहे थे। पीड़ित ने जब उन्ह...