देवरिया, अगस्त 4 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र तरकुलवा से होकर गंडक नदी के पश्चिम तरफ जाने वाली मेन लाइन पर रविवार की रात पेड़ गिर गया। जिसके चलते 20 घंटे आपूर्ति बंद रही। पेड़ को काट कर सोमवार की शाम 5:00 बजे आपूर्ति बहाल हुई। इसी क्रम में गढ़रामपुर फीडर के बाबू पट्टी में रविवार की रात आठ बजे के लगभग ट्रांसफार्मर का तार टूट गया। जिससे समूचे गांव में अंधेरा रहा। सोमवार की सुबह नौ बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी ,वही पथरदेवा फीडर के गौर कोठी तथा धर्मपुर में भी फाल्ट होने के चलते रात भर आपूर्ति नहीं मिल पाई और उपभोक्ताओं को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ा ।तार गिरने के चलते अहिरौली, कैथवलिया, मुसहरी, वृंदावन, तवकलपुर, मैनपुर , बरवा सेमरा, खाकी टोला, हरियापार , कौलाछापर, शामपुर, परासखांड सहित अन्य गांव में भी अंधेरा छाया रहा।...