भागलपुर, नवम्बर 11 -- अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर पेड़ की कटाई के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिसर में काटा जा रहा एक विशाल पेड़ अचानक असंतुलित होकर बाउंड्री वॉल पर गिर गया, जिससे दीवार का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गिरते ही जोरदार आवाज के साथ ईंटें चारों ओर बिखर गईं और मौके पर मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन परिसर के बाहर पुराने और सूखे पेड़ों को हटाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान असावधानीवश एक पेड़ का संतुलन बिगड़ गया और सीधा दीवार पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ काटने के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन ने मौके का निरीक्षण किया और क्षति...