रामपुर, अप्रैल 20 -- शुक्रवार देर रात अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ना शुरू गई। उसी वक्त फाल्ट हो गया और क्षेत्र में बत्ती गुल हो गई। रात भर मौसम खराब की वजह से बिजलीकर्मी पेट्रोलिंग नहीं कर पाए। दिन निकलते ही फाल्ट की तलाश में विभिन्न रूटों पर बिजलीकर्मी जुट गए। एसडीओ बिजली महेंद्र सिंह ने बताया कि आंधी से सभी रूटों पर पेड़ टूटकर बिजली की एचटी लाइन पर गिरे हैं। इससे पंद्रह पोल उखड़ गए। कई जगह से लाइन ब्रेक हुई है। दिनभर कर्मचारियों ने इसे ठीक किया तो कई अन्य फाल्ट के चलते बार-बार लाइन ब्रेक होने की समस्या से जूझना पड़ा। जिससे दिनभर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए सप्लाई लग सकी। शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे सप्लाई पूरी तरह से सुचारू हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...