प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- गड़वारा। स्थानीय बाजार से एआरटीओ मोड़ की तरफ जाने वाली हाईटेंशन लाइन पर रविवार शाम बारिश के दौरान आम का पेड़ गिर गया। इससे कई पोल और तार टूट गए। दर्जनभर से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने पंचायत के कर्मियों को लगाकर सड़क से पेड़ हटवाया। जेई विपुल सिंह ने बताया कि कर्मचारियों से लाइन सही कराई जा रही है। जल्द की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। - रानीगंज में 14 घंटे विद्युत सप्लाई ठप रानीगंज। बारिश होने के कारण विद्युत उपकेंद्र रानीगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में रामनगर, लच्छीपुर, नॉर्थ फीडर, रैनी सतखरिया क्षेत्र में सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रही। रानीगंज, दुर्गागंज मार्ग के भागीपुर गांव में सड़क किनारे पेड़...