कोडरमा, सितम्बर 28 -- जयनगर। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम तेज आंधी-पानी ने कहर बरपाया। कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरे और संपत्ति को नुकसान पहुँचा। कटहाडीह निवासी अविलमा खातून के पशु शेड पर तेज हवा के झोंके से एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से शेड में बंधे मवेशी समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। पीड़िता अविलमा खातून ने इस घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार को आवेदन देकर शेड को दोबारा बनवाने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य फैजुल्ला खान ने भी प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...