कौशाम्बी, जुलाई 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम क्षेत्र के अंतू का पूरा में बुधवार की सुबह जेसीबी से गिराए जाने के दौरान महुए का एक बड़ा पेड़ दो मकानों के ऊपर गिर गया। इससे सगे भाइयों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना से सैनी-लखनऊ मार्ग पर करीब घंटे भर जाम लगा रहा। गृहस्वामी ने सड़क चौड़ीकरण में लगे ठेकेदार व जेसीबी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। सैनी से लेहदरी जाने वाले मार्ग का इन दिनों चौड़ीकरण कराया जा रहा है। आरोप है कि बुधवार की सुबह ठेकेदार बिना सेफ्टी के अंतू का पूरा में जेसीबी लगवाकर सड़क किनारे खड़ा विशाल महुए का पेड़ गिरवा रहा था। अचानक पेड़ भरभराकर वीरेंद्र गौतम व उनके भाई नरेश गौतम के मकान के ऊपर गिर गया। इससे दोनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वीरेंद्र की छह वर्षीय बेटी दी...