विकासनगर, जुलाई 17 -- बुधवार रात से हो रही बारिश से जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कढग के पेड़ गिर गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे बाधित रहा है। वहीं जजरेड के साथ ही जौनसार बाबर के दस मार्गों और कई संपर्क मार्गों पर जगह-जगह मलबा आने के कारण मार्ग बंद रहे। जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जेपीआरआर और कालसी चकराता मार्ग बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। लोनिवि और एनएच ने जेसीबी से मलबा हटाकर मार्गों पर यातायात बहाल किया। जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग कढग में दोपहर सवा ग्यारह बजे पेड़ गिरने से यातायात के लिए बन्द हो गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घंटे बाद एनएच डिविजन ने सड़क में जेसीबी लगाकर पेड़ हटाकर यातायात बहाल किया। गनीमत रही पेड़ एक दुकान के बगल म...