लोहरदगा, जुलाई 17 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लगातार बारिश के कारण लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के जोगना सड़क पर विशाल पेड़ गिरने से कई गांवों से आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों के प्रयास से करीब बीस घंटे बाद पेड़ काटकर सड़क से हटाया गया। मेढो,उगरा,घाटा,गगेया,मुरपा सहित अन्य गांव से यातायात बाधित रहा। पेड़ गिरने से पास से गुजर रहा बिजली तार झूल गया, जिससे करंट का खतरा बना हुआ था। बिजली कर्मियों ने लाइन ठीक किया। ग्रामीण जेवियर उरांव, सुनील उरांव, सुलेमान उरांव,शंकर उरांव ने बताया कि लगभग सौ साल पुराना विशाल पाकर पेड़ के गिरने सड़क बाधित होने के अलावा कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...