दरभंगा, जनवरी 15 -- बेनीपुर। हरा बड़ा वृक्ष काटने के दौरान बड़ी तरौनी गांव में गुरुवार को गिरने से बिजली के चार एलटी पोल, तार एवं डीजी सेट जेनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया तथा कई लोग बाल बाल बच गए। दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग की 90 हजार रूपए की संपत्ति की क्षति होने का एफआईआर बहेड़ा थाना में दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण सरोजानंद झा ने अपने जमीन का हरा बड़ा पेड़ लकड़ी व्यापारी नेहरा निवासी बंटी सहनी के हाथ बेच दिया था। लोग पेड़ काटने में सावधानी एवं सुरक्षा करने की बात कही, लेकिन बात नहीं सुनी। कटा पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सकरी के क्षेत्राधिकार तरौनी में चार पोल धाराशायी हो गया। इसके अलावा स्थानीय संतोष साहु को 20 केवी, डीजी जेनरेटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गय...