अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को लोगों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। तेज हवाओं से पड़ियावली में 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया। सब स्टेशन से जुड़े कई इलाकों में अंधेरा छा गया। बिजली न आने की शिकायत सुबह से ही लोगों ने करनी शुरु कर दी थी। शिकायतों का सिलसिला रात डेढ़ बजे से शुरु हो गया। कृष्णा नगर, संत नगर के सामने मेलरोज बाईपास रोड ट्रांसफार्मर में वोल्टेज कम होने की शिकायत की गई। सांगवान सिटी में तेज धमाके की आवाज के साथ बिजली गुल हो गई। मयूर विहार कॉलोनी में लाइन न आने से लोग परेशान रहे। शांति निकेतन पावर हाउस से मकदूम नगर में ट्रांस फार्मर में एक फेस न आने पर लोग रातभर से परेशान रहे। डोरी नगर, धनीपुर फीडर, किला रोड, नगला पटवारी, कोयले वाली गली, रेलवे रोड, हनुमान पुरी, नगला डालचंद क्वार्सी बाई पास...